-
Advertisement
Budget: धर्मशाला में हर वार्ड पर खर्च होंगे एक करोड़, सराह गौसदन होगा अपग्रेड
MC Dharamshala: धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला (MC Dharamshala) का तीसरा बजट (Budget) मंगलवार को महापौर नीनू शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस बजट के तहत 141 करोड़ 23 लाख विभिन्न कार्यों पर खर्च होंगे। बजट को बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। आज की बैठक में आयुक्त जफर इकबाल, उप-महापौर तेजेन्द्र कौर, जॉइंट कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह सहित पूर्व महापौर व सभी पार्षद मौजूद रहे। बजट में फिलहाल कोई भी नया टैक्स (New Tax) नहीं लगाया गया। हालांकि अब नए सहित पुराने क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है। जिसके बाद हो गृह कर लगाया जाएगा।
बजट में सभी वार्ड को एक-एक करोड़ यानी कुल 17 करोड़ का बजट रखा गया है। सीवरेज के लिए एमसी में मर्ज एरिया (MC Merge area) के लिए 60 करोड़ रुपये सरकार से प्राप्त करने को रखा गया है। गौसदन सराह को अब अपग्रेड करके बेसहारा पशु सदन बनाने का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए शुरुआती दौर पर डेढ़ करोड़ का बजट रखा गया है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था पर सात करोड़, पार्किंग को एक करोड़ 20 लाख, आयुक्त-अतिरिक्त आयुक्त आवास को दो करोड़, शापिंग कॉप्लेक्स (shopping complex) के लिए दो करोड़ व शौचालय रखरखाव को 30 लाख बजट रखा गया है।
सोलर प्रोजेक्ट के लिए पांच करोड़
इसके अलावा प्राकृतिक आपदा के लिए एक करोड़ रखा गया है, जिसमें पार्षद को 10 लाख स्थिति को देखते हुए प्रदान करने का प्रावाधान किया गया है। सोलर प्रोजेक्ट (Solar project) के लिए पांच करोड़ सरकार से बजट उपलब्ध करवाने की बात रखी गई है। जिससे बिजली तैयार कर आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर फोकस होगा। वहीं आय बढ़ाने के लिए सभी दुकानों को प्रदान करने, गृह कर लेने, किराया लेने व कूड़े-कचरे के पैसे समय पर लेने की बात कही गई।
-मनोज ठाकुर