-
Advertisement
इन देशों की 20 टीमें दिखाएगी सतलुज की लहरों पर अपना कमाल
Asian River Rafting Championship: शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज रिज से 4 से 9 मार्च, 2024 तक बसंतपुर के निकट सतलुज नदी में आयोजित की जा रही एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian River Rafting Championship) में भाग लेने वाली टीमों को हरी झंडी दिखाकर इस चैंपियनशिप शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, ईरान, इराक, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान तथा इंडोनेशिया सहित 20 टीमें भाग ले रही है।
सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में जिला हमीरपुर के नादौन में राफ्टिंग मैराथन (Rafting marathon) और गत वर्ष जिला शिमला के जुन्गा में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता(Paragliding competition) का सफल आयोजन किया गया। राज्य में लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए साहसिक खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। इससे प्रदेश ने राजस्व बढ़ोतरी के साथ-साथ लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होती है। सीएम ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार है इससे हजारों परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र की अधोसंरचना को मजबूत कर राज्य में पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाने के लिए दृढ़ प्रयास कर रही है ताकि एक वर्ष में पांच करोड़ पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
पंजाब सरकार से संवाद स्थापित करेगी
शानन प्रोजेक्ट्स की लीज बढ़ाने को लेकर पंजाब सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब सरकार से संवाद स्थापित करेगी और अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में जवाब देगी