-
Advertisement
पशु तस्करी मामले में एक और गिरफ्तारी, यूपी से दबोच लाई पुलिस
Animal Smuggling case: नाहन। पशु तस्करी मामले में सिरमौर की कालाअंब पुलिस (kalaamb Police) ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने तीसरे आरोपी मोहम्मद आलीम निवासी गांव सैखू मुहाईजपुर, डाकघर मुज्जफराबाद, तहसील बैहट, उतरप्रदेश को गंदेवड़, उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार (Arrest) करने में सफ़लता हासिल की है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इसे सिरमौर( Sirmaur) लाई है और उसे जल्द अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि ये आरोपी कालाअंब के हिस्सों से सोमवार को पशु चोरी करते थे और अगले ही दिन यानी मंगलवार को यूपी की पशु मंडी में बेच देते थे । आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और रौंद भी बरामद किए हैं। ये सभी हिमाचल, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में पशु चोरी के मामलों में संलिप्त हैं और उनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।
चोर रास्तों से पशुओं को सहारनपुर पहुंचाया जाता था
पशुओं को लेजाने के लिए बिना नंबर की गाड़ी इस्तेमाल होती थी और उसे तिरपाल से ढककर रखा जाता था। रात के समय चोर रास्तों से पशुओं को सहारनपुर पहुंचाया जाता था। बता दें कि आरोपी असलम उर्फ इस्लाम (29) पुत्र नियामुल दीन गांव खैरी बास डाकघर ताजेवाला तहसील व थाना प्रताप नगर जिला यमुनानगर ( हरियाणा) और सह आरोपी सद्दाम (24) पुत्र रिजवान निवासी गांव मुजाहिद पुर डाकघर मजफराबाद थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर यूपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सद्दाम पशुओं की मोहरी बेचने का काम करता था और मोहरी बेचने के बहाने हिमाचल आकर पशुओं की रेकी करता था। वारदात के दौरान पशु तस्कर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते थे। इनके खिलाफ कालाअंब में धारा 379, 307, 120B IPC & 25-54-59 Indian Arms Act में मामला दर्ज है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले में आगामी अंवेषण जारी है। पहले से गिरफ्तार दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में चल रहे हैं।
-एचके पंडित