-
Advertisement
हेरोइन के साथ पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा शिमला में गिरफ्तार, युवती सहित 4 दोस्त भी पकड़े
Sucha Singh Langah Son Arrested : शिमला। पंजाब की अकाली सरकार के वक्त मंत्री रहे सुच्चा सिंह लंगाह (Sucha Singh Langah) के बेटे व उसके 4 दोस्तों को शिमला में हेरोइन (Chitta) के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती भी शामिल है। जब इन्हें गिरफ्तार (Arrested) किया गया तो ये सभी नशे की हालत में थे। आरोपियों से 42.89 ग्राम हेरोइन मसलन चिट्टा और एक तराजू बरामद हुआ है। इनकी गिरफ्तारी मंगलवार देर रात शिमला (Shimla) के पुराना बस अड्डा से सटे एक होटल से की गई, ये वहीं ठहरे हुए थे।
लंबे समय से हिमाचल में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे
हिमाचल पुलिस (Himachal Police) की टीम ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां हेरोइन मिली। इसके बाद इन्हें सदर थाना शिमला लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की थार गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। सूचना के अनुसार, आरोपी लंबे समय से हिमाचल में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में तीन पंजाबए एक चंडीगढ़ और एक हिमाचल की युवती है जोकि सांगला किन्नौर (Sangla Kinnaur) की रहने वाली है।
-काजोल चौहान