-
Advertisement
क्या बिगड़ रहे हैं बने बनाए काम, तो चैत्र पूर्णिमा पर अपनाएं ये उपाय
Chaitra Purnima 2024: हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पड़ रही है। इसे चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के नाम से जाना जाता है। पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत से शुभ फल की प्रप्ति होती है। सनातन धर्म में चैत्र पूर्णिमा का विशेष महत्व है। माना जाता है के इस दिन जो भी व्यक्ति सच्चे मन से भगवान विष्णु की अराधना करता है, उसे धन-धान्य का आशीर्वाद मिलता है। इस साल चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को है। ज्योतिष शास्त्र में चैत्र पूर्णिमा को लेकर कई उपाय (Measures) बताए गए हैं, जिनका पालन करने से बिगड़े काम संवरते हैं और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
पीपल के पेड़ की पूजा
सनातन धर्म में पीपल के पेड़ (Peepal Tree) की पूजा का विशेष महत्व है। पीपल को देवता के समान पूजनीय माना जाता है। वहीं चैत्र पूर्णिमा पर पीपल के पेड़ की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और फिर 21 बार इस पेड़ की परिक्रमा करें। मान्यतानुसार, ऐसा करने से ग्रह दोष के मुक्ति मिलती है।
श्री यंत्र की पूजा
चैत्र पूर्णिमा पर श्री यंत्र की पूजा का बहुत महत्व है। इस यंत्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप श्री यंत्र की पूजा करते हैं तो आपके लिए ये फायदेमंद है। इससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है, साथ ही कार्यक्षेत्र में कोई रुकावट नहीं आती और धन-धान्य की कमी भी नहीं सताती।
यह भी पढ़े:Amarnath Yatra के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
स्नान-ध्यान और वैदिक मंत्रों के जाप
चैत्र पूर्णिमा पर स्नान-ध्यान और वैदिक मंत्रों के जाप करने चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होता है और पैसों की सभी दिक्कतें खत्म हो जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस शुभ अवसर पर ‘‘ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमसे नम:’ या ‘ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:’ ’ इन वैदिक मंत्रों का जाप बेहद लाभदायक माना जाता है।