-
Advertisement
हिमाचल पुलिस में प्रमोशन, 34 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर
Himachal Police Promotion:शिमला। हिमाचल पुलिस विभाग (Himachal Police Department) ने 34 सब इंस्पेक्टर (Sub Inspectors) की प्रमोशन कर उन्हें इंस्पेक्टर बनाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही इन पुलिस इंस्पेक्टर की तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नवनियुक्त हिमाचल डीजीपी अतुल वर्मा ने 34 पुलिस सब इंस्पेक्टर की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। पदोन्नत किए गए पांच पुलिस इंस्पेक्टरों को विजिलेंस और तीन पुलिस इंस्पेक्टर को स्टेट सीआईडी में तैनात किया गया है।
सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने रिंकू, नारायण सिंह और सुरजीत सिंह को कांगड़ा, तनुजा, मुनीष कुमार, लेखराज, अनिल कुमार और रूप सिंह को मंडी, अर्जुन सिंह को लाहुल-स्पीति, जगदीश कुमार और जनेश्वर ठाकुर को किन्नौर, जसवंत सिंह, जयंत करूण गौतम, अनिल कुमार, जीत राम, देवी सिंह और बलदेव सिंह को शिमला, रविंद्र पाल को सिरमौर और बलदेव सिंह को सोलन में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा संचित कालिया, योगेश कुमार, सुमन बाला, परमजीत सिंह और प्रताप चंद को विजिलेंस में लगाया गया है। राम सिंह, संजीव कुमार और अशोक कुमार नेगी को राज्य CID में नियुक्ति मिली है। उधम सिंह को पुलिस जिला नूरपुर, सतपाल को PTC, रामलाल और देवराज को छठी IRBN, भूपेंद्र सिंह को तृतीय IRBN, मूलराज को चतुर्थ IRBN और संजय कुमार को बद्दी में लगाया गया है।