-
Advertisement
Alia Bhatt: 163 कारीगरों की टीम…1965 घंटों का लगा वक्त, बेहद खास है आलिया की मेट गाला साड़ी
Met Gala 2024: नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी मेट गाला (Met Gala) साड़ी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। फैशन की सबसे अनोखी शाम मेट गाला में दुनियाभर से सेलेब्स अपने-अपने स्टाइलिश अंदाज को पेश करने पहुंचे। पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन एक्ट्रेस आलिया ने बाजी मारी है। आलिया भट्ट न्यूयॉर्क में अपने दूसरे मेट गाला के लिए पहुंचीं और यहां उन्होंने हाथ से कढ़ाई की गई सब्यसाची साड़ी (Sabyasachi Saree) को भव्य गहनों और फूलों से सजी 23 फुट की ट्रेन के साथ स्टाइल किया। आलिया इस साल की एक मात्र इंडियन एक्ट्रेस हैं जो इवेंट में शामिल हुई हैं।
alia bhatt wearing custom sabyasachi sari paying homage to nature’s true beauty earth, sky & sea, the look was made by 163 artists & took them 1,905 hours, styled by anaita shroff adajania at the met gala 2024 pic.twitter.com/O6rz2DEsf2
— ❦ (@modelsdiaryy) May 7, 2024
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा आलिया का लुक
आलिया भट्ट की सब्यसाची साड़ी को बनाने के लिए काफी मेहनत लगी है और ये बहुत खास भी है। सोशल मीडिया (Social Media) पर आलिया का लुक काफी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आलिया ने बताया है कि उनकी इस साड़ी को बनाने के लिए कितनी ज्यादा मेहनत लगी है। एक्ट्रेस ने बताया कि हैंडक्राफ्टेड साड़ी (Handcrafted Saree) 1965 घंटों का समय लेकर तैयार हुई है और इसे बनाने के लिए 163 कारीगरों की टीम जुटी।
जब मीडिया ने उनसे साड़ी पहनने का कारण पूछा, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मैंने जब इस साल की थीम ‘गार्डन ऑफ टाइम’ के बारे में सुना, तो मुझे लगा कि आउटफिट (Outfit) भी टाइमलेस होना चाहिए और साड़ी से ज्यादा टाइमलेस कुछ नहीं होता।’ आलिया की मिंट ग्रीन कलर की साड़ी में फूलों की कढ़ाई की गई है। इसके अलावा इसे रेशम के फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और सेमी-प्रीशियस स्टोन्स का इस्तेमाल करके हाथ से कढ़ाई की गई है। इसके साथ एक 23 फुट की लंबी ट्रेन को जोड़ा गया। साड़ी के साथ उन्होंने ज्वैलरी भी सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से ही पहनी।