-
Advertisement
अक्षय तृतीया आज, शुभ-मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक यहां जानें सबकुछ
Akshaya Tritiya 2024: आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार है, इसे सनातन धर्म के सभी प्रमुख त्योहारों की तरह विशेष माना जाता है। कई जगहों पर इसे अक्खा तीज के नाम से भी जाना जाता है। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और धन के देव कुबेर की पूजा का विधान है। पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर आप देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में हर तरह का संकट दूर हो सकता है और धन के योग बनते हैं। यह दिन नई चीजों की खरीदारी के लिए भी उत्तम माना जाता है। तो आइए जानते हैं क्या है पूजा की विधि और शुभ-मुहूर्त…………
यह भी पढ़े:अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को इन चीजों का लगाएं भोग, बनेंगे धन के योग
शुभ मुहूर्त (Auspicious Time)
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और 11 मई 2024 को सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। इसके अलावा अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
यह भी पढ़े:Akshaya Tritiya 2024: घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं इन पत्तों का तोरण, धन की कमी होगी दूर!
अक्षय तृतीया पूजा विधि
सुबह उठकर पवित्र स्नान करें और मंदिर की सफाई करें इसके बाद एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं। चौकी पर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु, गणेश जी और कुबेर देव की मूर्ति स्थापित करें। मूर्ति को गंगाजल से साफ करें और चंदन या कुमकुम का तिलक लगाएं। भगवान को फूलों की माला भी अर्पित करें। खड़े अक्षत, दूर्वा, पान, सुपारी, नारियल, फल, मिठाई, मखाने की खीर आदि देवताओं को चढ़ाएं। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र, विष्णु नामावली, कुबेर चालीसा, गणेश चालीसा का पाठ करें। आखिर में पूजा को आरती के साथ समाप्त करें।