-
Advertisement
Bigg Boss OTT 3 होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान! चर्चा में हैं ये तीन नाम
Salman Khan: नेशनल डेस्क। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) शो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच शो को लेकर एक और अपडेट सामने आई है जो शायद फैंस को पसंद ना आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार शो को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट नहीं करेंगे। काम ज्यादा होने के कारण सलमान खान के पास डेट्स की दिक्कत है।
शो के मेकर्स अब बॉलीवुड के भाईजान के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। तीन नाम मिले हैं, जिसमें करण जौहर, संजय दत्त और अनिल कपूर (Anil Kapoor) शामिल हैं। खबर यह भी है कि इन तीनों नामों को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी का नाम फाइनल (Final) नहीं हुआ है। वहीं, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह कब शुरू होगा। पहले अपडेट सामने आई थी कि शो इस साल नहीं आएगा, लेकिन बाद में पता चला कि जून के पहले हफ्ते से इसका प्रीमियर होगा।