-
Advertisement
जज्बे को सलाम! अस्पताल में भर्ती महिला ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ किया मतदान
HP Election 2024: बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आज लोकसभा की चार और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव (By Election) के लिए वोटिंग जारी है। बुजुर्ग से लेकर दिव्यांगों ने आज अपना वोट डाला है। बिलासपुर (Bilaspur) में उस वक्त सब लोग हैरान हो गए जब अस्पताल में भर्ती एक महिला ऑक्सीजन सिलिंडर (Oxygen Cylinder) के साथ मतदान करने पहुंची।
Braving all odds!
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत #बिलासपुर जिले के चुवाड़ी मतदान केंद्र में, अस्वस्थ होने के बावजूद, विमला शर्मा ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ आकर मतदान किया। #YouAreTheOne🫵#ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 #GeneralElections2024 pic.twitter.com/hT1kVNNSUR
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 1, 2024
हर तरफ उनके जज्बे की चर्चा हो रही है, इतना ही नहीं चुनाव आयोग (Election Commission) ने खुद उनकी हिम्मत की सराहना की है। भारतीय चुनाव आयोग ने अपने अधिकारिक पेज पर महिला के फोटो को शेयर किया है और उनकी तारीफ की है। घुमारवीं के टिक्कर गांव की 68 वर्षीय विमला देवी उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं तो स्वस्थ होने के बावजूद मतदान (Voting) करने नहीं जाते। लोकसभा चुनाव के लिए घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के चुवाड़ी मतदान केंद्र के बूथ नंबर 99 पर विमला ने वोट डाला।
यह भी पढ़े:यहां उत्सव सा मनाया जाता है वोटिंग का पर्व, पहनावे से लेकर खाने तक सब पारंपरिक: देखें वीडियो
बीमार महिला ने अपने बेटों राजीव शर्मा और संजीव शर्मा से वोट डालने की इच्छा जाहिर की। बेटों ने उन्हें समझाया लेकिन वह नहीं मानी और जिद पर अड़ी रही। आखिरकार बेटों को उन्हें वोट डालने के लिए लाना पड़ा। प्रदेश में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दिव्यांग, बुजुर्ग, युवा सभी बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।