-
Advertisement
उपचुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे 6 विधायकों को विस स्पीकर ने दिलाई शपथ
MLA Oath Ceremony: हिमाचल प्रदेश हाल ही में हुए उपचुनावों में जीत कर विधानसभा ( Vidhansabha)पहुंचे छह नव निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (vidhanSpeaker Kuldeep Singh Pathania) ने विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले धर्मशाला से सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma from Dharamshala) को शपथ दिलाई गई। उसके बाद लाहुल स्पीति से अनुराधा राणा को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा बड़सर से बीजेपी के इंद्रदत्त लखनपाल, सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह राणा, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और गगरेट विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक राकेश कालिया ने शपथ ली।
नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू,(CM Sukhwinder Singh Sukhu ) डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Jai Ram Thakur) सहित अन्य विधायक व नव निर्वाचित विधायकों के परिवार के सदस्य मौजूद रहे। प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इन में कांग्रेस को चार और बीजेपी को दो सीटों पर सफलता मिली। इनमें सुधीर शर्मा और इंद्रदत्त लखनपाल पांचवी बार, राकेश कालिया तीसरी बार, रणजीत राणा, अनुराधा राणा और विवेक शर्मा पहली-पहली बार विधायक चुने गए हैं।
संजू