-
Advertisement
पं बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन के मालगाड़ी ने मारी टक्कर
Train accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बड़ा ट्रेन हादसा(Train accident) हुआ है। यहां ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस (Kanchen Ganga Express)ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है, इस हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत( Death) हो गई है। एनजेपी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस(Kanchenjunga Express) सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अबतक 15 यात्रियों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में माल गाड़ी ट्रेन के लोको पायलट की भी मौत हो गई है।
दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल (Government and private hospitals) को अलर्ट पर रखा गया है। दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया- हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने दुर्घटना पर दुख जताया है और कहा है कि एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
Unfortunate accident in NFR zone. Rescue operations going on at war footing. Railways, NDRF and SDRF are working in close coordination. Injured are being shifted to the hospital. Senior officials have reached site.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। ममता ने लिखा है कि अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
Shocked to learn, just now, about a tragic train accident, in Phansidewa area of Darjeeling district. While details are awaited, Kanchenjunga Express has reportedly been hit by a goods train. DM, SP, doctors, ambulances and disaster teams have been rushed to the site for rescue,…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 17, 2024