-
Advertisement
बड़ी सौगात: पीएम मोदी ने किसानों के खाते में डाले 20 हजार करोड़
PM Kisan Samman Nidhi : नेशनल डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देश के किसानों (Farmers) को बड़ी सौगात देते हुए 17वीं क़िस्त किसानों के खाते में डाल दी है। तीसरी बार पीएम (PM) बनने के बाद नरेंद्र मोदी काशी (Kashi) पहुंचे। जहां से उन्होंने लगभग 20 हजार करोड़ रुपए देश भर के किसानों के खाते में डाले हैं।
पीएम श्री @narendramodi वाराणसी में पीएम-किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए।#PMKisanSamman https://t.co/VHwieBeQ0K
— BJP (@BJP4India) June 18, 2024
इसके बाद पीएम पुलिस लाइन (Police Line) से रोड शो करेंगे। यह रोड शो सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट, तेलिया बाग, लहुरावीर, कबीर मठ, लोहटिया, मैदागिन से गुजरेगा। पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे।
पीएम श्री @narendramodi ने वाराणसी से किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रान्सफर की।#PMKisanSamman pic.twitter.com/LtVMyktOr3
— BJP (@BJP4India) June 18, 2024