-
Advertisement
शादी में कुछ ही घंटे बाकी, फिर अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएंगी राधिका
Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए देश-विदेश से मेहमान पहुंच चुके हैं। शादी के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं जिसके बाद राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएंगी। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में में ये विवाह होगा।
John Cena 🔥🔥 Enters the Wedding venue in an Indian kurta ❤️✨ #johncena pic.twitter.com/IBxzE1v1tm
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 12, 2024
अलग-अलग गाड़ी में गए दूल्हा-दुल्हन
इस साल की मोस्ट अवेटेड शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी से ठीक पहले अनंत और राधिका को पुख्ता सिक्योरिटी के बीच अंबानी निवास ‘एंटीलिया’ (Antilia) से बाहर जाते हुए देखा गया है।यहां दूल्हा-दुल्हन एक नहीं बल्कि अलग-अलग एक कार में नहीं बल्कि अलग-अलग कार में एंटीलिया से बाहर निकले ।
Ambani Family Present At the Red carpet for Anant Ambani & Radhika Merchant “Lagna Vidhi” #mukeshambani #akashambani #radhikamerchant #anantambani pic.twitter.com/udGYbswyNa
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 12, 2024
13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी
अनंत जहां सफेद रंग की रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) तो वहीं राधिका लैंसर कार (Lancer Car) में वेन्यू के लिए जाती हुई दिखी। अनंत ने जहां गोल्डन कलर का कुर्ता पहना हुआ था तो वहीं, राधिका ने दूल्हे के कपड़ों से मैचिंग ड्रेस पहना हुआ था
Dulhan laane k liye sab taiyaar! ✨🔥 #anantambani pic.twitter.com/e3wT7952Sa
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 12, 2024
आपको बता दें, आज यह कपल शादी के बंधन में बंधेगा और 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी होगी जिसके बाद 14 को रिसेप्शन होना है आपको बता दें, इस ग्रैंड वेडिंग में हॉलीवुड व बॉलीवुड (Hollywood and Bollywood) समेत कई नामी हस्तियां शामिल हुई हैं।जिनमें, किम कार्दशियन (kim kardashian) उनकी बहन ख्लो, कार्दशियन, जय शेट्टी, पॉडकास्टर, लेखक, कोच, जेफ कून्स, कलाकार जॉन सीना के नाम शामिल हैं।
Lalu Prasad Yadav Ji Arrives to attend the Wedding Celebration of Anant and Radhika Merchant ❤️✨ #laluprasadyadav pic.twitter.com/zRmFZD3BW9
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 12, 2024
इसके अलावा पूरे बॉलीवुड को न्योता भेजा गया है। जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा बाकी सितारों के भी आने की उम्मीद है।
नेशनल डेस्क