-
Advertisement
“बैड न्यूज” में विक्की कौशल का धमाल, आप भी कहेंगे तौबा..तौबा
Vicky Kaushal’s movie Bad News: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की ‘बैड न्यूज'(Bad News) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले महीने ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही प्रशंसक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहे थे। सिर्फ ट्रेलर ही नहीं बल्कि ‘तौबा तौबा’ जैसे गानों ने भी फिल्म देखने वालों के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है “बैड न्यूज” लोगों को खूब एंटरटेन करने का दम रखती है। आनंद तिवारी निर्देशित इस फिल्म में जान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने डाली है। उनकी एक्टिंग, कॉमेडी ने तृप्ति डिमरी की बोल्डनेस को भी फीका कर दिया। फिल्म के गीत ‘तौबा तौबा’ ने पहले ही धमाल मचा रखा है।
Groove on the Tauba Tauba trend and elevate your experience with our mouth-watering dishes! Dance along and enjoy every bite.
Explore more: https://t.co/AAaz4CyXur#KulchaLalParanthaDas #KLPD #MonsoonPunjabiBites #TaubaTaubaTrend #VickyKaushal #FollowingTheTrend #BadNewsMovie pic.twitter.com/I8QMvQUMVH
— Kulcha Lal Parantha Das (@KulchaLalPD) July 18, 2024
चाप बेचने वाले के किरदार में विक्की
विक्की कौशल फिल्में में चाप बेचने वाले अखिल चड्ढा का किरदार निभा रहे हैं, जो लोगों को खूब एंटरटेन करता है। विक्की कौशल ने पूरी फिल्म में कमाल किया है, उनके गाने तौबा तौबा ने भी इन दिनों धमाल मचा रखा है। वहीं एमी विर्क(Ammy Virk) भी गुरबीर पन्नू के किरदार में अच्छे लगे, उनकी कॉमिक टाइमिंग(Comic Timing) शानदार है और विक्की के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को हंसाएगी। तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की बात करे तो उनका काम भी ठीक-ठाक है, वो खूबसूरत लगी हैं, लेकिन जिस तरह से लोगों के बीच तृप्ति को लेकर क्रेज है उस हिसाब से उनका काम इस फिल्म में थोड़ा फीका नजर आएगा। फिल्म में नेहा धूपिया का भी रोल है जो ठीक-ठाक है। वहीं अनन्या पांडे का केमियो भी है। आनंद तिवारी का डायरेक्शन ठीक है, उनके पास बड़े सितारे थे और अगर स्क्रिप्ट में थोड़ा और दम होता तो ये और शानदार फिल्म बनती लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म आपको एंटरटेन करने में कामयाब रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group