-
Advertisement
जानलेवा बना पीलिया : जोगिंदरनगर में 19 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की गई जान
Jaundice Spread in Jogindernagar :जोगिंदरनगर हिमाचल में पीलिया की बीमारी (Jaundice Disease) जानलेवा साबित हो रही है। लगभग 15 दिनों से उपमंडल जोगिंद्रनगर में फैला पीलिया जहां जानलेवा साबित हो रहा है, वहीं जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। उपमंडल के भडयाड़ा में बीते कल एक 19 वर्षीय छात्रा की पीलिया से मौत हो गई है।
ऊना के जवान की भी पीलिया से गई थी जान
आपको बता दें, जोगिंद्रनगर में पीलिया (Jaundice) के कारण यह दूसरी मौत है। छात्रा शिल्पा बीएससी नर्सिंग (B.sc Nursing) तृतीय सेमेस्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। वह पिछले कुछ दिनों से पीलिया (Jaundice) से ग्रसित थी और सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर (Civil Hospital Jogindernagar) में उपचाराधीन थी। बीते शनिवार ही उसे टांडा मेडिकल कॉलेज (TMC) रैफर किया गया था, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आपको बता दें, जोगिंदरनगर में अब तक पीलिया के 100 से ज्यादा केस आ चुके हैं। उधर, ऊना के एक सेना के जवान की भी जम्मू में पीलिया के चलते मौत हुई थी।
लक्की शर्मा