-
Advertisement
राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का तंज – जिनको जाति का पता नहीं वो करवाएंगे जाति जनगणना
Anurag Thakur in Loksabha : नई दिल्ली हमीरपुर से बीजेपी सांसद सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur) ने लोकसभा में आज विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) से उनकी जाति पूछ ली। इस पर अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को विपक्ष के नेताओं की खूब आलोचना का सामना करना पड़ा। इस दौरान अखिलेश यादव भी अनुराग ठाकुर पर पलटवार करते दिखे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अनुराग ठाकुर को नसीहत दे डाली कि उनको जाति नहीं पूछनी चाहिए थी।
Leader of Opposition Rahul Gandhi ji Best reply BJP MP Anurag Thakur 🔥🫡💪🫡🫡🫡🫡
Best Lok sabha Reply 🔥💪
Please Congressi Retweet 🔄 Maximum 🙏 pic.twitter.com/kwL1DgZGXv
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) July 30, 2024
अनुराग ठाकुर के बयान पर विपक्ष का हंगामा
दरअसल,. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जाति पूछ ली। जिस पर राहुल कुछ नहीं कह पाए। अब अनुराग ठाकुर ने जातिगत जनगणना (Caste Census) अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद (Opposition MP) बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे। हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। अनुराग ठाकुर ने कहा- मैं याद दिलाना चाहता हूं कि इसी सदन के अंदर एक पूर्व पीएम आरजी 1 (राजीव गांधी) ने ओबीसी को आरक्षण देने का विरोध किया था।’
जाति जनगणना तो होकर रहेगी
इसके जवाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा- इस देश में जो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की बात करता है उसे गाली खानी पड़ती है। मैं ये गालियां खुशी से खाऊंगा। महाभारत की बात हुई तो महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, मुझे भी मछली की आंख दिख रही है। जाति जनगणना हम करा कर रहेंगे। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मुझे गाली दी है। मेरी बेइज्जती की है, लेकिन में उनसे माफी की मांग नहीं करता हूं. मैं लड़ाई लड़ रहा हूं और मुझे उनसे माफी की कोई जरूरत नहीं है।
पंकज शर्मा।