-
Advertisement
इस बार इनको नहीं मिलेगी विधानसभा में एंट्री, सुरक्षा के कड़े घेरे में होगा मानसून सत्र
Himachal Monsoon session 2024 : शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon session of Himachal Pradesh Legislative Assembly) मंगलवार कल से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले ही पुलिस से सुरक्षा (Security) का मोर्चा संभाला लिया है। सत्र के दौरान इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Strict Security Arrangements) किए गए है। विधानसभा (Assembly) में सुरक्षा का जिम्मा पुलिस, होम गार्ड (Home Guard) और क्यू आर टी के जवानों के कंधों पर रहेगा। यह जवान 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं, बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
विधायक के पीएसओ और चालक विधानसभा के बाहर ही रहेगे
बता दें, विधानसभा में 600 पुलिस जवानों के अलावा होमगार्ड (HomeGuard) और क्यूआरटी के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। यही नहीं, इस बार विधायक के पीएसओ और चालक विधानसभा के बाहर ही रहेगे। सोमवार को एसपी शिमला संजीव गांधी ने विधानसभा में सुरक्षा का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए ।
मानसून सत्र के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार
एसपी शिमला संजीव गांधी (SP Shimla Sanjeev Gandhi) ने बताया कि विधानसभा मानसून सत्र (Assembly Monsoon Session) को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। सत्र के दौरान ड्यूटी पर रहने वाले जवानों ने विधानसभा (Assembly) में मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा में प्रवेश बिना पास के किसी को नही दिया जाएगा। विधायको मंत्रियों के वाहनों की जगह चिन्हित कर दी गई है और इस दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) भी सुचारू रहे इसके इंतजाम कर दिए गए है। विधानसभा में सुरक्षा को लेकर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यकदिशा निर्देश दे दिए गए है।
-संजू