-
Advertisement
संजौली की मस्जिद को लेकर बवालः हिंदू समुदाय ने निकाली रैली , डीसी एसपी मौके पर
Ruckus over Mosque: शिमला के उपनगर संजौली में बनी एक मस्जिद को लेकर खूब बवाल हुआ है। हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोगों ने मस्जिद के खिलाफ संजौली में विशाल आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान भीड़ ने सड़क पर बैठ कर दुकान लगाने वाले विशेष समुदाय के लोगों की दुकानें भी बंद करवाई है। संजौली में बनी मस्जिद के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए मस्जिद अवैध करार देते हुए।उसे हटाने के मांग की और 5 घंटे तक मस्जिद के बाहर नारेबाजी की।
प्रदर्शन करने पहुंचे लोगो ने आरोप लगाया कि संजौली में बनी मस्जिद अवैध है। 5 मंजिला मस्जिद का निर्माण हो गया, लेकिन प्रशासन को कानों कान खबर नहीं लगी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कि बीते दिनों मल्याणा में इन्ही विशेष समुदाय के लोगों द्वारा एक युवक पर तेजदार हथियार से हमला किया है। भीड़ के आक्रोश को देखकर डीसी शिमला , एसपी शिमला व नगर निगम के कमिश्नर को स्वयं मोके पर पहुंच कर मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने प्रदर्शकारियों को मामले में उचित कार्रवाही का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शकारियों ने प्रदर्शन खत्म किया।