-
Advertisement
सरकाघाट हादसा: कुएं की 11वीं सीढ़ी पर थी ऑक्सीजन की मात्रा शून्य !
Husband and wife died in Mandi: मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत रखोह के कलोह गांव में बीते बुधवार हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत (Husband and wife death)के बाद गांव में गमगीन माहौल है। इस घटना के पीछे के कारणों का पता चलने पर स्थिति और भी गंभीर हो गई है। अभी तक की गई जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कुएं की 11वीं सीढ़ी (11th step of the well) में ही ऑक्सीजन का स्तर जीरो था। उसके बाद पानी भरने गए लोग बेहोशी की ओर बढ़ जाते थे। इसी बीच यह भी खुलासा हुआ है कि रखोह पंचायत के पूर्व प्रधान पंजाब सिंह तपवाल ने इस कुएं को जानलेवा मानकर नीचे जाने के बजाय ऊपर से ही पानी भरने के लिए इस वार्ड को पंजाब से खरीद कर एक हैंडपंप (Hand Pump)भी दिया था, जो आज भी किसी के घर में पड़ा हुआ है। अगर यह हैंडपंप लगाया होता तो एक साथ दो अनमोल जिंदगियां बच जाती।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वहीं पूरे मामले को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस और फोरेंसिक टीम के अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिस टीम( Police Team) द्वारा एक डंडे के आगे कागज का टुकड़ा लगाकर आग लगाई गई है। लेकिन जैसे ही कुछ सीढ़ियां नीचे उतरी गई तो आग अपने आप ही बुझ गई। तो इससे प्रतीत हो रहा है कि कुएं के समीप ऑक्सीजन की मात्रा शून्य है।
संजीव कुमार ने गांव वालों के साथ किया था कुएं का पुनर्निर्माण
उधर, पंचायत उपप्रधान सुभाष चंद के अनुसार गत वर्ष एनएच निर्माण (NH Construction) के दौरान यह कुआं मिट्टी से भर गया था, जिससे गांववासियों के सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई थी। उस समय वार्ड सदस्य संजीव कुमार ने गांव वालों के साथ मिलकर इस कुएं का पुनर्निर्माण करवाया था, लेकिन दुर्भाग्यवश यह कुआं उनकी और उनकी पत्नी नीलम कुमारी की मौत का कारण बन गया। वही, जलशक्ति विभाग ( jalshakti vibhag) ने कुएं के पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से सैंपल लिए गए हैं. फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकता है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
नितेश सैनी