-
Advertisement
बरमाणा में सड़क किनारे दुप्पटे में लिपटा मिला नवजात
Newborn found in Barmana: बिलासपुर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बरमाणा( Barmana) में एक नवजात (Newborn baby) सड़क किनारे मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। सोमवार सुबह बरमाणा में सैर पर निकले कुछ लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने सड़क किनारे जाकर देखा तो नवजात दुपट्टे में लिपटा हुआ पड़ा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाकर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
चिकित्सकों ने बताया कि नवजात का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ था और उसकी हालत को देखते हुए उसे ऑब्जर्वेशन (Observations) में रखा गया। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस( Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चे के परिजनों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर बिटिया फाउंडेशन के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा संख्यान ने पुलिस से आग्रह किया कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए ताकि बच्चे को छोड़ने वालों का पता लगाया जा सके और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।