-
Advertisement
विजिलेंस की नगर परिषद चंबा में दबिश, टेंडरिंग प्रक्रिया में धांधली के आरोप
Vigilance raids Chamba: चंबा नगर परिषद के ऑफिस (Chamba Nager Parishad Office) में आज विजिलेंस विभाग ने दबिश दी है। अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान सफाई के टेंडर (Tendering process)की खरीद फरोख्त में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने यहां पर दबिश दी और दस्तावेजों को खंगाला। विजिलेंस की टीम (Vigilance Team)ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सील कर दिया है। इन दस्तावेजों में अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान हुए सफाई टेंडरों में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
विजिलेंस विभाग के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि मिंजर मेले में सफाई ठेके में अनियमितताएं (Irregularities in Cleaning Contracts) हुई हैं। सफाई का ठेका लगातार एक ही व्यक्ति को दिया जा रहा था और इसमें कई अनियमितताएं पाई गई हैं। प्राथमिक जांच के आधार पर आज विभाग की टीम ने नगर परिषद कार्यालय में जाकर सभी संबंधित रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है और अब इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। उधर, चंबा के आरटीआई कार्यकर्ता भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से नगर परिषद में चल रहे घोटाले के संबंध में विजिलेंस विभाग को शिकायत की थी। उन्हें उम्मीद है कि विभाग इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा।
सुभाष महाजन