-
Advertisement
SCO Summit 2024 : जयशंकर ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को उसी की धरती पर सुनाई खरी-खरी
S Jaishankar Target Pakistan For Terrorism : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO शिखर सम्मेलन (SCO Summit) को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद-अलगाववाद और कट्टरवाद से बचना होगा। सम्मेलन में पाकिस्तान का नाम लिए बिना विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर खरी.खरी सुनाई। जयशंकर ने कहा कि बेहतर रिश्ते (Better Relationship) के लिए भरोसा जरूरी है। अगर भरोसा नहीं तो कुछ नहीं। मंगलवार को वो पाकिस्तान पहुंचे थे।
Delivered 🇮🇳’s national statement at the SCO Council of Heads of Government meeting today morning in Islamabad.
SCO needs to be able and adept at responding to challenges facing us in a turbulent world. In this context, highlighted that:
➡️ SCO’s primary goal of combatting… pic.twitter.com/oC2wHsWWHD
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित की जा रही शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (India’s Foreign Minister S Jaishankar) ने अपने संबोधन में एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना (Once Again Targeted Pakistan) साधा। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर विदेश मंत्री ने कहा कि अगर आतंकी (Terrorism) घटनाएं जारी रहेगी तो फिर व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। इस तरह जयशंकर ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को उसी के घर में लताड़ लगाई।
A morning walk together with colleagues of Team @IndiainPakistan in our High Commission campus. pic.twitter.com/GrdYUodWKC
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024
शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, साथ ही ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति और मंगोलिया के प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल हैं। मंत्रियों के मंत्रिमंडल के उपाध्यक्ष और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Turkmenistan) भी विशेष अतिथि के रूप में भाग ले रहे हैं।
-पंकज शर्मा