-
Advertisement
पाकिस्तान के हाथ से फिसल सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी,टीम इंडिया कर चुकी है जाने से इनकार
Champions Trophy In Pakistan : पाकिस्तान में आने वाले साल के फरवरी माह में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से पहले ही इंकार कर चुकी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने इस बात की आधिकारिक जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को दे दी है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तान सरकार से इस मुद्दे पर अब निर्देश मांगे हैं। पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक अगर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाती है तो वह टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर सकता है।
टीम इंडिया 2008 के बाद पाकिस्तान में खेलने नहीं गई
तनावपूर्ण संबंधों के चलते टीम इंडिया 2008 के बाद पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है। बीते वर्ष पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी, उस वक्त भी भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान (Pakistan) जाने से इनकार के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने हाइब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट कराया था। लेकिन इस बार पाकिस्तान पहले ही साफ कर चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल यानी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हों और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए।
मुंबई पर आतंकी हमले के बाद हुआ था पाक नहीं जाने का निर्णय
द डॉन के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) के शामिल होने के लिए टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है। टीम इंडिया ने वर्ष 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। तीन टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1.0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे। जबकि पाकिस्तानी ने 2012.13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौर में 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलेटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी.20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। वर्ष 2008 में (Terrorist Attack on Mumbai) मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था।
-पंकज शर्मा