-
Advertisement
Anmol Bishnoi : बॉक्सिंग का चैंपियन,पढ़ाई में अव्वल,बन गया लॉरेंस से भी बड़ा गैंगस्टर
Gangster Lawrence Bishnoi Brother Anmol : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की अमेरिका (Arrested In America) में गिरफ्तारी हुई है। उसे कैलिफोर्निया में अरेस्ट किया गया है। अनमोल (Anmol Bishnoi) पर सलमान खान (Salman Khan)के घर फायरिंग कराने का आरोप है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Moosewala) के मर्डर में भी अनमोल का नाम आया था। अमेरिका ने दो हफ्ते पहले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अनमोल ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया है। अब सवाल ये उठ रहा है कि कभी बॉक्सिंग के चैंपियन व पढ़ाई में अव्वल रहे अनमोल को वापस इंडिया लाया जा सकेगा। प्रत्यर्पण संधि के बावजूद भी इसमें कई तरह की पेचिदगियां हैं।
अमेरिका से अब तक 10 को ही भारत लाया जा सका
सबसे पहले तो किसी भी आरोपी को दूसरे देश से भारत लाने के लिए दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि होनी जरूरी है। भारत की 48 देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि और 12 देशों के साथ प्रत्यर्पण अरेंजमेंट है। संधि में ये समझौता किया जाता है कि अगर दूसरे देश में वॉन्टेड अपराधी मिलता है तो उसे बाद में वापस भेज दिया जाता है। भारत ने अमेरिका के साथ वर्ष 1997 में प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty With America) की थी। वर्ष 2002 से लेकर 2019 के बीच 10 अपराधियों को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। प्रत्यर्पण को लेकर सभी देशों के अलग-अलग कानून होते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय कानून में इसको लेकर कुछ चीजें कॉमन रहती हैं। अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत राजनीतिक अपराध, सैन्य अपराध और धार्मिक अपराध के आरोपी को प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता है।
आपराधिक कद अनमोल का लाॅरेंस से बड़ा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) उम्र में भले ही अनमोल से बड़ा है, लेकिन आपराधिक कद अनमोल का बड़ा है। महज 25 साल के इस गैंगस्टर के दायरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो वर्ष 2015 से कनाडा में बैठकर गैंग की कमान संभाल रहा है। भारत ही नहीं, अमेरिका, अजरबैजान, यूएई, पुर्तगाल, केन्या और मेक्सिको आदि देशों में 700 से अधिक शॉर्प शूटरों को डील करता आया है। एनआईए ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा कर रखी है।
प्राथमिक शिक्षा राजस्थान के माउंट आबू में हुई
अनमोल बिश्नोई की (Primary Education) प्राथमिक शिक्षा राजस्थान के माउंट आबू (Mount Abu, Rajasthan) में हुई, उन दिनों वह (Boxing Champion) बॉक्सिंग का चैंपियन था। पढ़ाई में स्कॉलर था, लेकिन बड़े भाई के प्रभाव में वह न केवल गैंगस्टर बना, बल्कि अपराध की दुनिया में लॉरेंस से भी बड़ा नाम कर गया। वर्ष 2012 में अनमोल का बडा भाई लॉरेंस पहली बार जेल गया और छूटने के बाद उसने संपत नेहरा, गोल्डी बरार आदि बदमाशों की गैंग बना ली। इसके बाद हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में उसका बड़ा नाम हो गया। इस दौरान राजस्थान के माउंट आबू में पढ़ाई कर रहे अनमोल ने भी स्कूल छोड़ दिया, उस समय वह अपनी उम्र के बच्चों में बॉक्सिंग चैंपियन था। पहले सिद्धू मूसेवाला और अब बाबा सिद्दीकी की हत्या से चर्चा में आए इस बदमाश ने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाई थी।
-पंकज शर्मा