-
Advertisement
शिलाई के कफोटा में दर्दनाक हादसा, खाई में समाई स्कार्पियो, एक की मौ#त
Accident in Shilai: जिला सिरमौर में एक सड़क हादसे ( Road Accident) में एक युवक की मौत( Death) हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा शिलाई के अंतर्गत कफोटा में हुआ है। घायलों में से एक को पीजीआई( PGI) रेफर किया गया है, जबकि दूसरा नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।
जानकारी के अनुसार शिलाई गांव से एक बारात मस्तभोज के चयोग गांव गई हुई थी, जो कि शुक्रवार शाम दुल्हन को लेकर लौट रही थी, मगर शिल्ला गांव के समीप शिम्बलधार में पहुंचते ही स्कार्पियो( Scorpio) चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ से लुढक़ती हुई 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिन में एक युवक की मौत( Death) हो गई, जबकि दो घायल है। मृतक की पहचान मोहन नेगी (29) पुत्र रमेश चंद, निवासी शिलाई के रूप में हुई है। जबकि मोहन लाल पुत्र अत्तर सिंह को गंभीर घायलावस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है।
एचके पंडित