-
Advertisement
Himachal Government : स्कूल खुला पर बच्चा एक नहीं आया, टीचर ही नहीं दे रही सरकार
Sukhu Government Two Years Celebration : स्वारघाट। हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Government of Himachal) आज अपने दो साल पूरे होने का जश्न (2Year Celebration) बिलासपुर में मना रही है। ये जश्न बिलासपुर जिला (Bilaspur) में हो रहा है जोकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का गृह जिला है। इसी जिला में श्री नैना (Shri Naina Devi) देवी पडती है। श्री नैना देवी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है,जो सरकार के लिए आईना दिखाने का काम करेगी। दरअसल श्री नैना देवी के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर दबट (Government Primary School Upper Dabt) पडती है। जहां से एक टीचर (Teacher) को छह माह पहले यहां से ट्रांसफर कर दिया गया है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि उन्हें या उनकी जगह किसी और टीचर को नहीं भेजा जाता वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। यानी मंगलवार को भी स्कूल में कोई बच्चा (Student) नहीं था,और आज भी हालात वैसे ही हैं।
मजबूरन बच्चों को स्कूल भेजने से रोकने का निर्णय लेना पड़ा
एसएमसी की प्रधान किरण देवी (SMC Head Kiran Devi) का कहना है कि स्कूल टीचर के ट्रांसफर होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस बाबत हमने शिक्षा विभाग (Education Deptt) के अधिकारियों को मौखिक व लिखित दोनों ही तरह से अवगत करवाया,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन बच्चों को स्कूल भेजने से रोकने का निर्णय लेना पडा। एसएमसी के एक अन्य सदस्य का कहना है कि अगर हमारी बात को अभी भी अनसुना किया गया तो वह स्कूल को ही ताला लगा देंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। इस संबंध में जब डिप्टी डायरेक्टर से बात की गई तो उनका कहना था कि समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।
-सुभाष चंदेल