-
Advertisement
इंतजार खत्मः शिमला में आइस स्केटिंग रिंक का रोमांच शरू, ये रहेगा शुल्क
Ice Skating in Shimla: शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक (Ice Skating Rink)में आज से स्केटिंग शुरू हो गई। इस रिंक में आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ ( Natural Ice)जमाई जाती है। आज सुबह आइस स्केटिंग का यहां पर पहला सेशन किया गया, लोग सुबह ही स्केटिंग करने के लिए पहुंचे। बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद शिमला में तापमान में भी काफी गिरावट आई थी, जिसके चलते आइस स्केटिंग रिंग में अच्छी बर्फ जम गई है और आइस स्केटिंग क्लब (Ice Skating Club) द्वारा आज सुबह पहला सेशन शुरू किया गया। सुबह कड़ाके की ठंड के बीच में काफी लोग स्केटिंग करते हुए नजर आए। अब नियमित रूप से शिमला में स्केटिंग सुबह और शाम होती रहेगी हालांकि फिलहाल अभी सुबह के समय ही स्केटिंग करवाई जा रही है। शाम के समय यदि तापमान कम रहता हैं तो प्रबंधन द्वारा शाम के सेशन भी शुरू करवाए जाएंगे।
लोग काफी उत्साहित नजर आए
आज सुबह स्केटिंग ( Skating) करने पहुंचे लोग काफी उत्साहित नजर आए। लोगों का कहना था कि आइस स्केटिंग करने का साल भर से बेसब्री से इंतजार रहता है। आज जैसे ही सुबह यहां पर स्केटिंग की सूचना मिली तो वह स्केटिंग करने पहुंच गए। स्केटिंग करने पहुंची युवती का कहना है कि सर्दियों में शिमला में कोई भी एक्टिविटी करने के लिए नहीं होती है, ऐसे में यहां पर आइस स्केटिंग करने आते हैं। स्केटिंग करते हुए यहां पर ठंड का एहसास नहीं होता है। आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि रिंग में अच्छी खासी बर्फ जम गई है जिसके चलते स्केटिंग आज से शुरू कर दी गई है और उम्मीद है की मौसम साफ बना रहता है तो जल्द ही शाम के समय भी स्केटिंग करवाई जाएगी फिलहाल अभी सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक स्केटिंग की जा रही है।
पूरे सीजन की सदस्यता का शुल्क 3,000 रुपये
बता दें कि शिमला आइस स्केटिंग क्लब द्वारा सदस्यता और शुल्क तय कर दिए है। सीनियर और जूनियर के लिए अलग-अलग श्रेणियां तय की गई हैं। सीनियर के लिए पूरे सीजन की सदस्यता का शुल्क 3,000 रुपये और जूनियर के लिए 18,00 रुपये है। कपल सदस्यता का शुल्क 35,00 रुपये रखा गया है। आकस्मिक स्केटिंग सत्र के लिए प्रति सत्र 300 रुपये का शुल्क रखा गया है। वहीं, पखवाड़ा सदस्यता सीनियर के लिए 17,00 रुपये और जूनियर के लिए 900 रुपये में उपलब्ध है। स्केट्स किराये पर लेने के लिए सीनियर को 1,500 रुपये और जूनियर को 1,200 रुपये देने होंगे। सीसीएम हॉकी स्केट्स का शुल्क 2,500 रुपये है, जो सीनियर और जूनियर दोनों के लिए एक समान है। इसके अलावा स्केट्स के लिए 3000 रुपये और सीसीएम हॉकी स्केट्स के लिए 7,500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी।
गेस्ट के लिए भी अलग से शुल्क
क्लब ने यह भी घोषणा की है कि जूनियर सदस्यों, जिनके माता-पिता क्लब के सदस्य हैं, को पूरे सीजन की सदस्यता पर 200 रुपये की छूट दी जाएगी। गेस्ट के लिए भी अलग से शुल्क निर्धारित किए गए हैं। कार्ड खेलने वाले गेस्ट को 150 रुपये प्रति दिन और नॉन-प्लेइंग गेस्ट को 30 रुपये प्रति दिन शुल्क देना होगा। गेस्ट को सप्ताह में अधिकतम चार बार ही अनुमति दी जाएगी।
1920 में स्थापित किया गया था रिंक
शिमला के लक्कड़ बाजार में स्तिथ रिंक एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है, जिसे 1920 में स्थापित किया गया था।यहां पर बड़ी बड़ी हस्तियों ने स्टैकिंग की है। हर साल यह रिंक पर्यटकों और स्केटिंग प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। इस साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। आज भी यहां पर प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमी जाती है।