-
Advertisement
बंदर ने पर्यटक से लूटे 500 के नोट, फिर पेड़ पर चढ़कर की पैसों की बारिश- देखें वीडियो
viral video: बंदरों के कारनामें तो आप ने देखे -सुने ही होंगे। कई जगहों पर बंदर लोगों का सामान छीनलेते हैं और जब बदले में उसे कुछ देते हैं तब कहीं जा कर वे आप का सामन लौटाते हैं। हाथ में पकड़ा पैकेट हो या फिर चश्मा, नटखट बंदर आंखों में धूल झोंक कर सामान ले जाता है। ताजा मामला तमिलनाडु के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट कोडईकनाल है यहां पर एक बंदर ने पर्यटक के हाथ से 500 रुपये के नोटों का बंडल छीन लिया और सीधे जाकर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद बंदर का खेल शुरू हुआ, उसने बंडल से एक-एक नोट निकालकर पेड़ से गिराना शुरू कर देता है, और कुछ ही सेकंड में सारे नोट उड़ा दिए।
लूट कर नोट लूटाता बंदर
बंदर ने पर्यटक से 500 नोट के बंडल छीने और पेड़ पर चढ़कर लूटाने लगा
कर्नाटक गुना गुफाओं के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #ViralVideos#monkeylife # pic.twitter.com/KFUdf59jau
— jagmohan shakaal (@shakaalbaba) June 16, 2025
नोट उड़ाते बंदर का वीडियो @shakaalbaba एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन दिया, पैसे लूटने के बाद नोट उड़ाते हुए बंदर यह पहली घटना नहीं है, जब बंदरों ने किसी से पैसे छीनकर नोटों की इस तरह से बरसात की हो। पिछले साल व्लॉगर डेनियल जैनराज ने भी गुना गुफाओं की अपनी यात्रा के दौरान बंदरों की हरकतों का एक वीडियो शेयर किया था, जिस में वह टूरिस्ट पर अटैक करते हुए नजर आए थे।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
