-
Advertisement
हिमाचल की एक महिला दो पतियों के साथ, Photo ने मचा रखा है जमकर धमाल
Pradeep Negi and Kapil With Wife Sunita Chauhan : हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों से दो भाइयों का युवती से शादी करने का वीडियो वायरल हुआ था, जो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का था जहां बहु-विवाह (Polygamy) की प्राचीन परंपरा सदियों से चली आ रही है। अब दोनों भाईयों प्रदीप नेगी (Pradeep Negi) और कपिल (Kapil) की पत्नी सुनीता चौहान के साथ एक खूबसूरत फोटो भी वायरल हो रही है। जिसमें तीनों साथ-साथ बैठे दिख रहे हैं।
अपराध की श्रेणी में नहीं गिना जाता
शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली सुनीता चौहान (Sunita Chouhan) ने परंपरा का निर्वहन करते हुए दो भाइयों से शादी की है। यह परंपरा केवल एक सामाजिक अभ्यास नहीं, बल्कि इसे हिमाचल प्रदेश के राजस्व कानूनों और भारतीय दंड संहिता की धारा 494 व 495 के अंतर्गत भी मान्यता प्राप्त है। इन धाराओं में एक से अधिक विवाह की स्थिति को संज्ञान में लिया जाता है, चूंकि हाटी जनजाति की यह परंपरा मान्य रीति-रिवाजों के अंतर्गत आती है, इसलिए इसे अपराध की श्रेणी में नहीं गिना जाता।
बिना किसी दबाव के हुई थी शादी
सुनीता ने भी खुद मीडिया से बातचीत में कहा था कि यह शादी उनकी स्वेच्छा से पारिवारिक सहमति से और गर्व के साथ हुई है। सुनीता ने यह भी स्पष्ट किया था कि उन पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था।
-पंकज शर्मा
