- Advertisement -
देश में जहां एक तरफ नफरत फैलाने वाले आए दिन धर्म के नाम पर समाज में मतभेद करवा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी जो धर्मों को एक-दूसरे से जोड़ने और प्रेम का संदेश देने के लिए पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में ऐसी ही एक मिसाल पेश की है दो मुस्लिम लोगों ने। दरअसल, दोनों ने अपनी शादी के कार्ड (Wedding Card) पर श्री गणेश और राधा-कृष्ण की तस्वीर छपवाई है। उनका कहना है कि ऐसा करके उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है।
बता दें कि ये पूरा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले का है। जिले के आनंदपुर में 22 मई, 2022 को एक शादी संपन्न हुई। इस शादी में दोनों मुस्लिम भाइयों का शादी का कार्ड काफी चर्चा में रहा। जानकारी के अनुसार, इरशाद और अंसार नाम के दो मुस्लिम भाइयों ने अपनी शआदी के कार्ड पर श्री गणेश और राधा-कृष्ण की तस्वीर छपवाई थी। इतना ही नहीं इन दिनों ने कार्ड उर्दू में ना छिपवाकर हिंदी में छिपवाया था और लाल रंग का छिपवाया था।
जैसा कि हम जानते हैं कि आमतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोग उर्दू या अंग्रेजी में कार्ड छपवाते हैं। वहीं, इन दोनों भाइयों ने ऐसे कार्ड छिपवाकर गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया है। ये कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, लोग ऐसा करने के लिए दोनों मुस्लिम भाइयों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
मध्यकालीन भारत में गंगा के मैदान में आकर आक्रमणकारी इस्लामिक संस्कृति पश्चिम एशिया के विपरीत भारतीय संस्कृति को पचाने में कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि, वे उससे प्रभावित हुई। उसी तरह हिंदू धर्म में भी कुछ नवीन तत्वों का आगमन हुआ। इस प्रकार गंगा और यमुना के मैदान में दोनों धर्मों के आपसी समामेलन से एक ऐसी संस्कृति का विकास हुआ, जिसमें दोनों के ही गुणधर्म थे। इसी संस्कृति को गंगा-जमुनी तहजीब कहा जाता है।
- Advertisement -