-
Advertisement
Himachal में बारिश का तांडव,Shimla में दबी गाड़ियां, चंबा-पठानकोट मार्ग धंसा,आवाजाही ठप
Himachal Mosam : हिमाचल प्रदेश में रातभर तेज बारिश हुई। इससे कई जगह लैंडस्लाइड (Landslide) व पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन (Fourlane) मंडी के जोगनी मोड़ और कैंची मोड़ के पास रातभर बंद रहा। आज सुबह दोनों जगह सड़क को वन-वे बहाल किया गया,तब जाकर आवाजाही हो पाई। शिमला में पेड गिरने से चार गाड़ियां दब गई।

चंबा-पठानकोट मार्ग दुनेरा के पास धंसने से आवाजाही ठप हो गई है। इससे चंबा और डलहौजी जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। आज भी भारी बारिश (Rain) का ऑरेंज अलर्ट बताया गया है।
-राहुल कुमार
