-
Advertisement
बेरहम #Corona: हिमाचल में 15 वर्षीय लड़की की छीन लीं सांसें, मेडिकल कॉलेज टांडा में तोड़ा दम
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 107 मामले आए हैं। वहीं, 521 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। 6 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। इसमें चंबा (Chamba) व मंडी में दो-दो, शिमला व ऊना (Una) में एक-एक की जान गई है। जिला चंबा के चूड़ी ब्लॉक के सुनारा की रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग लड़की की कोरोना के चलते मृत्यु हुई है। पॉजिटिव पाए जाने के बाद लड़की को चंबा मेडिकल कॉलेज में लाया गया था। जहां जांच में पता चला कि लड़की को एनीमिया के साथ-साथ कई और भी गंभीर बीमारियां थीं। हालत बिगड़ने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर किया गया था। पर आज सुबह 2 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चच्योट के सैंज निवासी 58 वर्षीय संक्रमित और अलसिंडी करसोग के 72 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: शादी-समारोह में शामिल होने वाला हिमाचल का एक विधायक #corona पॉजिटिव
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
कांगड़ा जिला में 38, शिमला (Shimla) में 36, ऊना में 19, बिलासपुर में 13 व किन्नौर में एक मामला आया है। मंडी (Mandi) के 216, हमीरपुर के 100, बिलासपुर के 50, कुल्लू के 40, चंबा के 34, सोलन (Solan) व ऊना के 24-24, किन्नौर के 23 व सिरमौर के 10 पॉजिटिव रिकवर हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 45064 पहुंच गया है। अभी 7850 एक्टिव केस हैं। अब तक 36444 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 726 है।
यह भी पढ़ें: कोरोना पाॅजिटिव दुल्हन ने #PPE Kit पहनकर कोविड सेंटर में यूं लिए सात फेरे
किस जिले में अब तक कितनी मौतें और कितने हुए ठीक
शिमला में सबसे अधिक 193 और कांगड़ा में 145 की जान गई है। मंडी में 93, कुल्लू में 76, सोलन में 60, चंबा में 38, हमीरपुर में 30, ऊना में 26, सिरमौर में 21, बिलासपुर में 20, किन्नौर में 13 और लाहुल स्पीति में 11 की मृत्यु हुई है। शिमला में 5985, मंडी में 5922, कांगड़ा (Kangra) में 4530, सोलन में 4435, कुल्लू में 3414, सिरमौर में 2564, ऊना में 2017, हमीरपुर में 1969, बिलासपुर में 1922, चंबा में 1903, लाहुल स्पीति में 1009 व किन्नौर में 774 अब तक ठीक हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group