-
Advertisement

Himachal: भाई के साथ बाता नदी पार कर रहा 16 वर्षीय बालक डूबा, मौत
पांवटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर (Sirmaur) जिला के उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में रविवार को बाता नदी में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक शाकिर पुत्र रहमान निवासी कुंडलियों अपने भाई के साथ बाता नदी पार कर रहा था। इस दौरान वह पानी के बहाव की चपेट में आकर अचानक नदी में गिर गया। इसके तुरंत बाद उसके चचेरे भाई ने परिजनों को सूचित किया व उसकी तलाश शुरू कर दी। जब वह ना मिला तो पुलिस (Police) को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें: Himachal : मासूम की गिरने से गई जान, दिल्ली का पर्यटक पार्वती नदी में बहा- लापता
इसके बाद माजरा पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसकी तलाश की। कुछ समय बाद किशोर का शव बाता नदी में बाहर निकाला गया। उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने नदी में डूबने से किशोर की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group