-
Advertisement
कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, उपचार दौरान तोड़ा दम
धर्मपुर। जिला ऊना में थाना हरोली के तहत धर्मपुर में एक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया जिसमें 33 वर्षीय युवक की मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान अमरीक सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी हरोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू हिमाचल में हुई हादसे का शिकार-एक की मौत, तीन घायल
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह अमरीक सिंह निवासी हरोली स्कूटी सवार घालुवाल से हरोली की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। इसमें स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…