-
Advertisement
ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा कैंटर पलटा, लगी आग- चालक जख्मी: देखें वीडियो
Canter Overturned on Kiratpur-Nerchowk four lane: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन ( Kiratpur-Nerchowk four lane)के शुरुआती प्वाइंट पातालपुरी चौक के नजदीक कीरतपुर साहिब में आज सुबह-सुबह एक भयानक सड़क हादसा (Road Accident)हो गया, इस दौरान दिल्ली से नंगल की ओर ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinders)लेकर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद कैंटर में लदे सिलेंडरों में आग( Fire) लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर आग लगातार फैलती गई ,जिसके बाद रूपनगर नंगल और नजदीकी फैक्ट्री अल्ट्राटैक से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन के साथ आम लोगों ने बड़ी मुश्किल से सबसे पहले कैंटर चालक (Canter Driver) को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं आग पर काबू पा लिया गया। चालक के पैर में गंभीर चोट आई है, उसे अस्पताल( Hospital) भेजा गया है। चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले कैलाश दुबे के बेटे गिरीश दुबे के रूप में हुई हैं, जो दिल्ली से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ रहे थे।
सुभाष चंदेल