-
Advertisement
Himachal: ट्रक चालक ने रास्ते में ही बेच डाली लाखों रुपये की शराब
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के पुलिस थाना कालाअंब (Police Station Kala Amb) में एक व्यक्ति की शिकायत पर करीब 12 लाख रुपये की शराब चालक द्वारा रास्ते में ही बेचे जाने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को कर्मजीत सिंह पुत्र रोही राम निवासी बटाल खुर्द, संगरूर, पंजाब हाल निदेशक साराओ, डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड़, कालाअंब ने पुलिस थाना कालाअंब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने 22 जनवरी को त्रिलोक सन्स शराब फैक्ट्री कालाअंब से HR57A-2180 में कुल 850 पेटियां अंग्रेजी शराब की लोड़ कर के वैध दस्तावेजों के साथ अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के लिए भेजी थीं।
यह भी पढ़ें :- चालक ने ट्रक में ईंटों के ऊपर छिपाकर रखी थी शराब की पेटियां, पुलिस ने पकड़ लिया
ट्रक एक फरवरी को अपने गंतव्य अरुणाचल प्रदेश पहुंचना चाहिए था, लेकिन ट्रक (Truck) अपने गंतव्य पर नहीं पंहुचा। ट्रक में भेजी गई अंग्रजी शराब की कीमत 11,99,798 रुपये बताई गई है। जिस पर पुलिस थाना कालाअंब में इसको लेकर मामला दर्ज हुआ। अभियोग के अन्वेषण के दौरान इस ट्रक को थाना वारून, जिला औरंगाबाद, बिहार से लावारिस हालत में बरामद किया गया और ट्रक में मात्र 68 पेटियां शराब अंग्रेजी बरामद हुई। उक्त ट्रक के चालक (Driver) विकास उर्फ कालू निवासी गांव व डाकघर बोधियां तहसील आदमपुर मंडी, जिला हिसार, हरियाणा (Haryana) को गंगानगर राजस्थान से और इस चालक के साथ मिलकर बिहार में शराब बेचने में शामिल रहे एक अन्य व्यक्ति अनिल कुमार निवासी गांव व डाकघर खाबड़ा कलां, तहसील भट्टू कलां, जिला फतेहबाद, हरियाणा को जिला हनुमानगढ़ राजस्थान से गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group