-
Advertisement
Kangra में मर्डर, दो के खिलाफ मामला दर्ज-आरोपियों की तलाश शुरू
नूरपुर। हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) जिला के उपमंडल नूरपुर की पंचायत भलेटा के गांव सुतराहड़ में हुए लड़ाई-झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय बरियाम सिंह पुत्र विधि चंद निवासी सुतराहड़ तहसील डाकघर पंजाहड़ा, नूरपुर के तौर पर हुई है। पुलिस (Police) ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ में छापेमारी की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बरियाम सिंह द्वारा दम तोड़ने से पहले के बयान दिया था कि 21 जुलाई रात दस बजे के करीब वह अपने घर के आंगन में बैठा था, तो इस दौरान उसे एक पटाखा दिखाई दिया, जिसे उसने जांचने के लिए आग लगाई, तो पटाखा जल उठा और उसका धमाका हो गया। यही बात उसके पड़ोसी युवक रणजीत और सन्नी को नागवार गुजरी। तीनों में इस बात को लेकर बहसबाजी हो गई।
यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटा बना हैवान, मां की कर दी बेरहमी से पिटाई, जान से मारने की भी दी धमकी
बता दें कि हाथापाई के दौरान बरियाम सिंह का सिर ईंटों के ढेर से जोरदार तरीके से टकरा गया था और उसे सिर व अन्य भागों पर गंभीर चोटें आई थीं। परिजन उसे गंगथ स्थित अस्पताल में ले गए। सिर की चोट के चलते स्वजन उसे पठानकोट सिटी स्कैन करवाने ले गए, लेकिन इस दौरान बरियाम सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस सबंध में सन्नी पुत्र जगदीश चंद और रणजीत पुत्र डूमनु राम निवासी सुतराहड़ डाकघर पंजाहड़ा तहसील नूरपुर (Nurpur) के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…