-
Advertisement
हिमाचलः 195 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में इस दिन होंगे Campus interview
सोलन। हिमाचल में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की हो सकती है। हिमाचल में एक मल्टीनेशनल कंपनी 195 विभिन्न पदों पर भर्ती (Recruitment) करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 8 मार्च को कैंपस इंटरव्यू (campus interview) लेगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि मैसर्ज सिद्धार्थ सुपर स्पीनिंग मिल्स नालागढ़ तथा मैसर्ज प्रोक्टर एंड गैम्बल होम प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटिड द्वारा 195 विभिन्न पदों के लिए 08 मार्च, 2021 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। संदीप ठाकुर ने कहा कि यह कैंपस इंटरव्यू 08 मार्च, 2021 को सुबह 10:00 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन (District Employment Office Solan) में आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: JobS: आरबीआई में 29 रिक्त पदों के लिए निकली वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई
कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस उम्र के सभी इच्छुक उम्मीदवार इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-227242 तथा मोबाइल नंबर 98170-69798 एवं 70189-18595 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group