-
Advertisement
वेंटिलेटर पर भी खैनी में अटकी जान, ऑक्सीजन लगाकर रगड़ा रहा तंबाकू, देखिए वायरल वीडियो
कोरोना वायरस की दूसरी लहर इस समय ना जाने कितने लोगों को चपेट में लेती जा रही हैं। रोज केस बढ़ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। कई राज्यों में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत है तो कही बेड की। ऐसी मुश्किल घड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको समझ नहीं आएगा कि हंसा जाए या गुस्सा किया जाए। ये वीडियो एक शख्स का है जो हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है। मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है इस वजह से उसको ऑक्सीजन लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को यहां मुफ्त मिल रहे अंडे, शॉपिंग मॉल में भी डिस्काउंट
The other essential
छोड़ेंगे न तेरा साथ ….. मरते दम तक😊😊😊😊#Zarda #Tambakoo
Liquor still tops….😊 pic.twitter.com/OHSdR4IA3H
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) April 21, 2021
मरीज यूं तो वेंटिलेटर (Ventilator) पर है लेकिन एक ऐसी चीज है जो उसको जिंदगी से भी प्यारी लग रही है वो है तंबाकू। वीडियो में मरीज तंबाकू रगड़ता नजर आ रहा है। एक तरफ मरीज ऑक्सीजन कैन से सांस ले रहा है तो दूसरी तरफ चुटकी से तंबाकू बना रहा है। इसके बाद वह ताल लगाकर खैनी तैयार कर लेता है। मरीज की इस हरकत को देख नर्स और डॉक्टर सभी हैरान रह गए। उनको समझ नहीं आ रहा इस आदमी को क्या कहा जाए। हालांकि वीडियो देखकर ये भी लग रहा है कि मरीज के हाथ में कुछ नहीं है, लेकिन वह आदत के अनुसार खैनी रगड़ने की एक्टिंग कर रहा है।
https://twitter.com/BABAinventor/status/1385111532640501760
इस वीडियो को IPS Rupin Sharma ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है – छोड़ेंगे ना तेरा साथ ….. मरते दम तक। शराब अभी भी लिस्ट में टॉप पर है। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- छोड़ेंगे न हम तेरा साथ ओ साथी मरते दम तक। वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- It’s BBC Sir, बुद्धि वर्धक चुरण। एक अन्य यूजर ने लिखा है- आदत कहां जाएगी सर। एक अन्य यूजर ने लिखा है-खैनी…मेरी जान। इस तरह और भी कई लोगों ने कमेंट किए हैं आप जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं …..
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सप्लाई पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, कहा – अड़चन डालने वालों को फांसी पर लटका देंगे
https://twitter.com/RajkumarGhritl8/status/1385835217735217152
ये आदत लगता है उसे आईसीयू से भी बचा लाएगी☺️
— Mukesh Mishra♂ (@mukesh_cmishra) April 24, 2021
https://twitter.com/AjeeebLadkii/status/1385148620664565761
😂😂KITNE TEZASVI LOG HAIN HUMARE PAAS
— 𝒟𝑒𝑒𝓅𝒶𝓀 🇮🇳 (@deepakkrgond) April 24, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group