- Advertisement -
हरिपुरधार। जिला सिरमौर (Sirmaur) के नौहराधार में एक कुत्ते ने दो मासूम बच्चों पर हमला (Attack) कर उन्हें बुरी तरह नोच डाला (Scratched)। इस हादसे में दोनों बच्चे घायल (Two Children Injured) हो गए। जिसमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर करना पड़ा है। घटना नौहराधार गांव में घटित हुई। घायलों में एक बच्चा साढ़े चार साल तो दूसरी बच्ची सात साल की बताई जा रही है। सूचना मिली है कि कुत्ते के हमले से बच्ची की आंख बुरी तरह से डैमेज हुई है। जिसकी सर्जरी के लिए उसे पीजीआई (PGI) रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नौहराधार (Nohradhar) गांव में साढ़े 4 साल का अथर्व अपने घर के अंदर खेल रहा था। उसी समय एक काले रंग का कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उसकी अंगुली और सिर में काट लिया। बच्चे की चीखें सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और अथर्व को कुत्ते से छुड़ाया। जैसे ही लोगों ने कुत्ते को बहा से भगाया तो उसने दूसरी जगह खेल रही एक सात साल की बच्ची रागिनी पर हमला कर दिया। कुत्ते ने रागिनी के मुंह, आंख और हाथ में बुरी तरह से काट लिया।
कुत्ते के हमले से रागिनी बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे परिजन नौहराधार अस्पताल ले गए। लेकिन कुत्ते के हमले से बच्ची की आंख काफी डमैज हुई थी। जिसके चलते बच्ची को राजगढ़ से सोलन अस्पताल (Solan Hospital) तथा सोलन से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां बच्ची के आंख की सर्जरी की जाएगी। जबकि अथर्व को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। इस घटना से गांव में डर का माहौल पैदा हो गया।
- Advertisement -