-
Advertisement
हिमाचल: चंबा जिला में एचआरटीसी की चलती बस में लगी आग, धू-धू कर जली
चंबा। हिमाचल के मंडी जिला में एचआरटीसी बस हादसे के बाद अब चंबा (Chamba) में एक निगम की चलती बस में भयंकर आग लग गई। हालांकि आग लगने का पता चलते ही सभी सवारियों को बस से समय रहते बाहर निकाल दिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसा जिला चंबा के सलूणी का है। जहां पर सुंडला-सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) में अचानक आग (Fire) लग गई। हादसे के दौरान बस में करीब 20 सवारियां बताई जा रही है। अचानक आग लगने बस पूरी तरह जल गई। गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे पर खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां तुरंत ही बाहर निकल गईं। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
यह भी पढ़ें- Himachal Accident News: मंडी में पंडोह डैम के पास पहाड़ी से टकराई बस, चालक की मौत, 30 लोग घायल
यह बस चंबा से सलूणी होते हुए लंगेट जा रही थी। चंबा से बस 12:55 बजे चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई और पूरी तरह से जल गई। इस हादसे के दौरान सवारियां तुरंत बस से उतरकर सड़क पर भागती हुई दिखीं। मामले की सूचना तुरंत एचआरटीसी के अधिकारियों और अग्निशमन केंद्र को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम (Fire Bridge Team) ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है। बस में आग लगने की पुष्टि आरएम राजन जंबाल ने की है। वह भी सूचना मिलने के बाद मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि चालक परिचालक और सवारियां सुरक्षित हैं। अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।