-
Advertisement
Lockdown लगने के बाद से कांगड़ा मंदिर की सराय में रह रहे एक व्यक्ति की मौत
कांगड़ा। कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के दौरान शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर की सराय में रह रहे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की आज मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कांगड़ा पुलिस (Kangra Police) ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) भेजा गया है। मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। कांगड़ा मंदिर प्रशासन के द्वारा ही रविवार को इस अज्ञात व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rohtak के अखाड़े में Firing : तीन कुश्ती कोच, एक महिला पहलवान सहित 5 की मौत
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन लगने के बाद अप्रैल माह में इधर-उधर घूम रहे चार व्यक्तियों को शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर (Shaktipeeth Mata Shri Bajreshwari Devi Temple) की सराय में पनाह दी थी। यह चारों व्यक्ति कांगड़ा उपमंडल में अलग-अलग स्थानों पर मिले थे। चार में से दो व्यक्तियों की मानसिक हालत खराब होने के कारण इन्हें मई माह में ही शिमला भेज दिया था। दो व्यक्ति मंदिर की सराय में ही अप्रैल माह से रह रहे हैं। मंदिर न्यास द्वारा ही मंदिर की सराय में रह रहे इन दोनों व्यक्तियों को खाना, डॉक्टरी सहायता व कपड़े सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही थीं।कांगड़ा प्रशासन द्वारा कई बार इनसे इनकी जानकारी लेने की कोशिश की गई परंतु दोनों व्यक्ति कुछ नहीं बता पाए। उनका नाम क्या है और कहां के रहने वाले हैं यह भी नहीं बता पाए। सितंबर माह में मंदिर के कपाट खोल दिए गए, परंतु मंदिर की सराय को अभी तक इन्हीं दो व्यक्तियों के कारण शुरू नहीं किया जा सका है। एसडीएम कांग़ड़ा व मंदिर सहायक आयुक्त अभिषेक वर्मा (SDM Kangra and Temple Assistant Commissioner) Abhishek Verma ने बताया कि मंदिर की सराय में दो व्यक्ति अप्रैल माह से रह रहे हैं, जिन्हें मंदिर प्रशासन से खाना व अन्य सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया दोनों व्यक्तियों की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण इनकी जानकारी नहीं मिल पाई और शनिवार सायं एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।