-
Advertisement
तीन दिन तक सरकारी गाड़ी में घूमता रहा अजगर, बाहर निकला तो उड़े सबके होश
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक अजगर तीन दिन तक सरकारी गाड़ी में सफर करता रहा और विभागीय कर्मचारी इसकी खबर तक नहीं हुई। तीसरे दिन जब अधिकारी ने अपनी गाड़ी से अजगर (Python) को बाहर निकलते देखा और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक बिंदालपुल स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के एक अधिकारी की सरकारी गाड़ी में तीन दिन पहले एक अजगर घुस गया था। अधिकारी ने अजगर को गाड़ी में घुसते हुए भी देखा था। इसके बाद चालक और विभागीय कर्मचारियों ने अजगर की काफी खोजबीन की, लेकिन अजगर गाड़ी में नहीं मिला। दरअसल, अजगर गाड़ी के डैशबोर्ड (Dashboard) में छुप गया था जिसकी वजह से कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ी। अधिकारी और गाड़ी के चालक ने समझा कि अजगर निकलकर चला गया। किसी को खबर नहीं लगी और अजगर तीन दिन तक गाड़ी में छिपकर अधिकारी के साथ घूमता रहा।
बुधवार को अधिकारी और चालक (Officer and Driver) ने अजगर को गाड़ी से खुद बाहर निकलते देखा तो उनके होश उड़ गए। अधिकारी ने तत्काल इसकी जानकारी प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान को दी। प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देश पर रेस्क्यू टीम बिंदालपुल स्थित बिजली दफ्तर पहुंची और अजगर को पकड़ लिया। अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।