-
Advertisement
हिमाचल: जंगल की आग बुझाते झुलसे वन रक्षक ने पीजीआई में तोड़ा दम
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में जंगल की आग (Forest Fire) बुझाते बुरी तरह से झुलसे वनरक्षक राजेश कुमार (Forest Guard Rajesh Kumar) की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई है। वन रक्षक ने बीती सोमवार रात को अंतिम सांस ली। वन रक्षक राजेश कुमार उपमंडल बंगाणा की सैली बीट में जंगल की आग बुझाते समय 90 प्रतिशत झुलस गया था। उनके निधन की जानकारी वन मंडल अधिकारी मृत्युंजय माधव ने दी। वनरक्षक राजेश की मौत के चलते पूरे जिला में शोक का माहौल है। राजेश के निधन पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कुल्लू के आनी में जला मकान, ऊना में जंगल की आग बुझाते वन रक्षक झुलसा
बता दें कि 20 मई शुक्रवार को वनरक्षक राजेश रामगढ़ धार रेंज में सैली बीट में जंगल में लगी आग को बुझाते समय बुरी तरह से झुलस गए थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर किया गया था। जहां पर उपचार के दौरान सोमवार रात्रि को पीजीआई में वनरक्षक राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि ऊना के गांव बढ़ोली के रहने वाले राजेश कुमार 28 साल की सेवा के बाद इसी साल जनवरी में वनरक्षक के पद के लिए चयनित हुआ था। इससे पहले वह विभाग में 15 वर्ष तक डिस्पैचर के पद पर रहे। राजेश मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते थे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…