-
Advertisement
हिमाचल के पांवटा साहिब में ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की गई जान
पांवटा साहिब/ कांगड़ा/मंडी। उपमंडल में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) सामने आया। यहां एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसा मानपुर देवड़ा में पेश आया है। जानकारी अनुसार मानपुर देवड़ा निवासी 13 वर्षीय मोहम्मद जीशान पुत्र मुस्तकीम अली अपने घर से सड़क की तरफ निकला था। इसी बीच जीशान के रिश्तेदारों ने बताया कि देर शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया।
यह भी पढ़ें:मनाली घूमने आए केरल के दो पर्यटकों की सड़क हादसे में गई जान
परिजनों व ग्रामीणों के सहायता से घायल को पांवटा (Paonta) सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हादसे की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक बच्चे का शव परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
दवाई खाने के बाद बच्ची की मौत मामले की जांच के आदेश
जिला कांगड़ा के चिकित्सा खंड भवारना के अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 3 साल की बच्ची की मौत के मामले की मेजिस्ट्रियल जांच के आदेश (Order of Magisterial Inquiry) जारी किए हैं। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल (DC Kangra Dr. Nipun Jindal) ने मेजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी करते हुए एसडीएम पालमपुर डा. अमित गुलेरिया को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भवारना चिकित्सा खंड के अंतर्गत आते एक आंगनबाड़ी केंद्र में तीन साल की बच्ची ने दवाई खाने से इंकार कर दिया था, जिस पर लड़की की मां ने आंगनबाड़ी वर्कर की मौजूदगी में आंगनबाड़ी केंद्र में ही बच्ची को दवाई खिलाई थी। दवाई खाने के बाद बच्ची से उल्टी हो गई, जो कि बाहर निकलने के बजाय लड़की के फेफड़ों में चली गई, जिसकी वजह से लड़की की तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गएए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि तीन साल की बच्ची की मौत के मामले में एसडीएम पालमपुर को मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
छोटी काशी में भी उठी श्रद्धा के कातिल को फांसी की मांग
मंडी (Mandi) में श्रद्धा हत्या कांड को लेकर पूरे देश में उबाल व रोष है और देश व प्रदेश के लोग इस मामले में सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते वीरवार को मंडी जिला में भी श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) को लेकर लोग विरोध पर उतर आए हैं। इसके तहत आज मंडी शहर के सेरी मंच पर तमाम धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं व आम लोगों द्वारा हिमाचल संस्कृति उत्थान ट्रस्ट के बैनर तले इकट्ठा हो दिल्ली में श्रद्धा की हुई हत्या को लेकर रोष रैली का आयोजन किया गया। इस रोष रैली में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत तमाम संस्थाओं द्वारा उपायुक्त मंडी के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया। ज्ञापन में लोगों ने मांग उठाई है कि श्रद्धा की निर्मम हत्या करने वाले आफताब को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए। इससे पूर्व भारी संख्या में लोगों ने मंडी शहर में रोष रैली निकाली जो उपायुक्त मंडी के कार्यालय में खत्म हुई।