-
Advertisement
ऊना में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो ट्रैवलर में लगी आग, मची चीख-पुकार
सुनैना जसवाल/ऊना। जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित नंगल रोड़ पर रक्कड़ कॉलोनी में मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों से भरे चलते टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveler) में अचानक आग लग गई। टेंपो ट्रैवलर के अगले दो टायरों से धुआं निकलने के बाद उठी आग (Fire) की लपटों के चलते टेंपो ट्रैवलर में बैठे बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और चीख पुकार से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच ड्राइवर ने मुस्तैदी दिखाते हुए बच्चों को ट्रैवलर से नीचे उतारा और तुरंत ही सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
रोजाना की तरह स्कूल जा रहे थे बच्चे
बताया जा रहा है कि सभी बच्चों को टेंपो ट्रैवलर में रोजाना की तरह उपमंडल अंब से रक्कड़ कॉलोनी (Rakkar Colony) स्थित माउंट कार्मल स्कूल में लाया जा रहा था कि जैसे ही ट्रैवलर दुर्गा कालोनी के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी से उठी आग की लपटों को देख स्थानीय दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण के प्रयास शुरू कर दिए।
बच्चों को सुरक्षित गाड़ी से निकाला गया
वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची और पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय दुकानदार अजय अग्रवाल ने बताया कि चलती ट्रैवलर में अचानक आग लग गई थी लेकिन समय रहते बच्चों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया था। दमकल विभाग के अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि रक्कड़ कॉलोनी में एक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं।