-
Advertisement
Himachal: सिरमौर में आग ने मचाया कोहराम, युवती झुलसी; तीन बैल जिंदा जले
संगड़ाह। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में जंगल में लगी आग में एक युवती झुलस गई (Girl Scorched) और तीन बैल जिंदा जल गए। अग्निकांड ने उपमंडल संगड़ाह की कई पंचायतों में भारी तबाही मचा दी है। जहां भी नजर जाए, आसमान की ओर उठती आग की लपटें और हर तरफ धुआं ही धुआं दिख रहा है। इससे ना केवल वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि ग्रामीणों के समक्ष पशुचारे की समस्या भी पैदा हो गई है। इस अग्निकांड में रजाना क्षेत्र की एक युवती आग बुझाते समय झुलस गई है। वहीं, शिवपुर में जंगल में ही तीन बैल (Bull) आग की चपेट में आने से जिंदा जल गए (Burnt alive) । इसके अलावा गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक बाउनल व रजाना पंचायत में गुरुवार शाम क्षेत्र में लगी आग से वन संपदा, घास व गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में हीरानगर के जंगल में लगी आग , वन संपदा को पहुंचा नुकसान
इस दौरान आग बुझाने गए लोगों में रजाना गांव की संतोष कुमारी आग बुझाते हुए झुलस गई, जिसे उपचार के लिए ददाहू अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि आग कालथ के समीप से शुरू हुई और समूचे क्षेत्र में पशुचारे व फसलों का नुकसान करते हुए रजाना पंचायत तक जा पहुंची। आग से जहां ग्रामीणों की गेहूं की फसल (Wheat Crop) को नुकसान पहुंचा है। वहीं, शिवपुर पंचायत में भी आग लगने से भारी नुकसान हुआ है जिसमें शिवपुर गांव के अनिल कुमार के तीन बैल भी जिंदा जल गए। अनिल कुमार ने बताया कि उनके बैल जंगल में छोड़े गए थे। अचानक लगी आग से यह तीनों बैल जलकर मर गए। इसके अलावा भजोंड पंचायत के अरलू व गतलोग के जंगल में लगी आग (Forest Fire) से सैंकड़ों बीघा जमीन में घास के साथ-साथ भारी संख्या में वन संपदा भी नष्ट हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group