-
Advertisement
Bilaspur के युवक ने पद्धर में निगला जहर, परिवार को खुद बताई Suicide की बात
पद्धर। बिलासपुर जिला के एक युवक ने मंडी जिला के पद्धर में जहर निगल कर खुदकुशी (Suicide) कर ली। युवक बिलासपुर (Bilaspur) में किराना की दुकान करता था। युवक की पहचान अंशुल 34 पुत्र चमन लाल निवासी गांव व डाकघर बिलासपुर के रूप में हुई है। मानसिक रूप से परेशान अंशुल ने जहर खाने की सूचना खुद अपने परिवार को दी। घटना बीती रात की है। सूचना मिलने पर पद्धर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि अंशुल मानसिक रूप से परेशान था। वह बुधवार को घरवालों को बिना बताए घर से बोलेरो जीप लेकर पद्धर की तरफ निकला। मंडी-पठानकोट एनएच पर कोटरोपी घटनास्थल से उसने कोटरोपी-खजरी सड़क में प्रवेश किया, जहां चुक्कू में जीप खड़ी कर वहां से डंगसाली गांव के लिए जाने वाले संपर्क मार्ग की तरफ पैदल निकल गया। देर रात को गांव में बिजली की रोशनी को देखते हुए अंशुल डंगसाली गांव के सुरेश कटारिया के घर पहुंच गया। उसने सिर्फ निक्कर और बनियान पहन रखी थी। पंचायत के किनारे के गांव में अज्ञात युवक को देखकर ग्रामीण भी हैरान हो गए। युवक हांफ रहा था और बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था।
यह भी पढ़ें: पतलीकूहल पुलिस ने 1 किलो 484 ग्राम Charas के साथ पकड़ा डोभी निवासी
लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, रास्ते में तोड़ा दम
अंशुल कहने लगा कि कुछ गुंडे तलवार लेकर उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं। उसी समय अंशुल के पिता का फोन उसके मोबाइल पर आया। सुरेश ने उनसे बात की तो उन्होंने उसे मानसिक रूप से परेशान (Mentally disturbed) बताया। उन्होंने अंशुल को अस्पताल पहुंचाने की मदद की गुहार लगाई। सुरेश ने एक अन्य युवक सहित गांव की कुछ महिलाओं की मदद से 108 एंबुलेंस को कॉल कर पगडंडी के सहारे पद्धर-नौहली मार्ग में दमेला सड़क मार्ग तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अंशुल ने दमेला सड़क की ओर ले जाते हुए बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले ही अंशुल ने खुद अपने परिवार से बात कर बताया था कि वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। जांच के दौरान पुलिस ने अंशुल की जेब से तीन गोलियां सल्फास व एक ट्यूब खाली बिना ढक्कन की बरामद की है। डीएसपी पद्धर मदनकांत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है।