-
Advertisement
छा गए हिमाचली : सुंदरनगर की आकांक्षा Flying Officer तो पालमपुर का तनुज बना Assistant Commandant
Big Achievments : सुंदरनगर /पालमपुर कहते हैं कि अगर सपनों में दम हो और हौसले बुलंद हों तो आपको कोई भी सफल होने से नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, हिमाचली युवाओं ने। जहां सुंदरनगर की अकांक्षा शर्मा वायुसेना (Indian Air Force) में फ़्लाइंग अफसर बनी हैं तो वहीं,पालमपुर के सुलह के तनुज इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं।
सुंदरनगर की 25 वर्षीय अकांक्षा शर्मा भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में फ्लाइंग अफसर बनी हैं। पहली जून को अकांक्षा ने बंगलुरु में पॉसिंग सेरेमनी में भाग लिया। पासिंग सेरेमनी में बेटी की बड़ी उपलब्धि देख पिता मनमीत और माता सीमा शर्मा बेहद खुश दिखे। आकांक्षा के पिता मनमीत शर्मा प्रदेश शिक्षा विभाग (Education Department) में प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि माता सीमा शर्मा गृहिणी हैं। अकांक्षा की दस जमा दो तक की शिक्षा सुंदरनगर के सेंट मैरी स्कूल से हुई हैं। अफसर बनने की इस उपलब्धि से गृह क्षेत्र खनोट बलद्वाड़ा और सुंदरनगर में खुशी का मौहाल है।
उधर, डाक विभाग (Postal Department) में डाक सेवक के रूप में कार्यरत तनुज कुमार अब भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) में सहायक कमांडेंट के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। पालमपुर के समीपवर्ती कुरल के तनुज कुमार इंडियन नेवल अकादमी केरल से बैंक प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात पास आउट हुए और अब इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में सेवाएं देंगे। तनुज ने दो बार साक्षात्कार में असफल रहने के बाद तीसरे अवसर पर सफलता अर्जित की। तनुज ने अपनी जमा दो की शिक्षा सनातन धर्म पब्लिक विद्यालय पटेलनगर नई दिल्ली से प्राप्त की है। जबकि, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत वेंकटेश्वरा कालेज से बीएससी लाइफ साइंसेज की डिग्री ली है।